Dream 11 को मिली IPL 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप – आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप की घोषणा कर दी गई है। चाइनीस कंपनी विवो को आईपीएल स्पॉन्सरशिप के हटाने के बाद अब dream11 को आईपीएल की स्पॉन्सरशिप मिल गई है। बीसीसीआई ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि आईपीएल 2020 के लिए dream11 को ऑफिशियल टाइटल स्पॉन्सरशिप दे दी गई है।
हम आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगनी थी। आईपीएल 2020 स्पॉन्सरशिप की बोली में dream11 ने 222 करोड़ की बोली लगाकर सभी कंपनियों को पछाड़कर आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप हासिल की है। इससे पहले आईपीएल की स्पॉन्सरशिप चाइनीस कंपनी विवो के पास थी। भारत और चाइना के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीसीसीआई ने विवो को आईपीएल इन स्पॉन्सरशिप से हटा दिया था।
Dream 11 को मिली IPL – आईपीएल को विवो कंपनी से स्पॉन्सरशिप के लिए 440 करोड रुपए मिल रहे थे। जबकि अब dream11 केवल 222 करोड़ रुपए का बीसीसीआई को भुगतान करेगा। बीसीसीआई बोर्ड को इस बोली से सालाना बोली से 218 करोड़ रुपए कम है। कोरोनावायरस की वजह से चल रही मंदी की वजह से बोर्ड ने स्पॉन्सरशिप की रकम 100 करोड़ रुपए कम कर दी थी।
अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो आपको dream11 के बारे में अवश्य मालूम होगा। अगर फिर भी आपको dream11 के बारे में नहीं मालूम तो हम आपको बता दें कि dream11 कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई थी। dream11 एक ऑनलाइन प्ले और विन वेबसाइट है।
आपको dream11 वेबसाइट में एक अपनी खुद की टीम बनानी होती है। आप दोनों टीमों को मिलाकर एक अपनी खुद की 11 प्लेयर की एक टीम बनानी होती है। अगर आपके चुने गए 11 प्लेयर अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो आप इस कॉन्टेस्ट को जीत जाते हैं। और आपको इसके बदले में कंपनी की तरफ से अच्छी प्राइस मनी भी दी जाती हैं।
हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2020 के इन स्पॉन्सरशिप के लिए टाटा ग्रुप, BYJUs, Unacademy और बाबा राम देव की पतंजलि कंपनी भी होड़ में शामिल थे। आईपीएल 2020 की इन स्पॉन्सरशिप के लिए बोली में एजुकेशन BYJUs 201 करोड़ की बोली लगाई थी । वहीं पर Unacademy ने ₹170 की बोली लगाई थी। फाइनल बोली में टाटा ग्रुप में कोई बोली ही नहीं लगाई।
हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि पहले ipl2020 को कोरोनावायरस की वजह से टाल दिया गया था। पर बाद में T20 वर्ल्ड कप कैंसिल होने के बाद आईपीएल को यूएई में कराने का फैसला लिया गया है। आईपीएल 2020 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 यूएई में पूरे 53 दिनों तक क्रिकेट खेलने जा रही है। और आईपीएल 2020 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।
Read Also :- Chennai Super Kings के यह पांच धाकड़ बल्लेबाज 2020 में फिर बनाएंगे चैंपियन , 2018 में बनाया था चैंपियन